ताजातरीनराजस्थान

डॉ. भीमराव अंबेडकर के पदचिन्हों पर चलने का किया आह्वान

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बहादुर सिंह सर्किल स्थित समर्पण क्लासेज में आयोजित संगोष्ठी में सहायक आचार्य डॉ. दिलीप कुमार राठौर मुख्यअतिथि तथा हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के जिला आयुक्त (मुख्यालय) कृष्ण कान्त राठौर मुख्य वक्ता के रूप में मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक भंवर सिंह हाड़ा ने की।

बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए डॉ. दिलीप कुमार राठौर ने कहा कि हमें बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए साथ मिलकर हमें भाईचारे को आगे बढ़ाना चाहिए। इन्होंने अंबेडकर के संघर्ष से लेकर महापुरूष बनने की यात्रा के बारे में बताया। जिला आयुक्त (मुख्यालय) कृष्ण कान्त राठौर ने अंबेडकर के विचारों पर आधारित समानता, स्वतंत्रता एवं बंधुत्व के भाव से परिपूर्ण समाज की आवश्यकता जताते हुए उन्होंने युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश समाज सेवा करने पर जोर दिया। युवा प्रेरक गोविंद प्रजापत ने बताया कि इस अवसर पर बाबा साहेब के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई। जिसमें विजेता रहे सहभागी पूजा मीणा,चिंकी नागर,किरण वर्मा व प्रिया गुर्जर को पुरस्कृत भी किया गरहे। संगोष्ठी का संचालन युवा प्रेरक गोविन्द प्रजापत ने किया तथा  हनुमान गुर्जर ने आभार जताया। इस दौरान आतिश वर्मा सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।