सीए ने माता-पिता की वैवाहिक वर्षगांठ के कार्यक्रम को रद्द कर राशि को परोपकार में लगाने का लिया फैसला
बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कहर के चलते अस्त व्यस्त जनजीवन के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सीए राजेश कुमार जैन एवं लोकेश कुमार जैन ने अपने पिता श्री छीतर लाल जैन एडवोकेट एवं श्रीमती रतन जैन बड़ा नया गांव वाले गुरु नानक कॉलोनी बूंदी की 50 वी वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को स्थगित करते हुए उक्त राशि को परोपकार में लगाने का फैसला लिया है। सीए राजेश कुमार जैन ने बताया कि राज्य सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोई भूखा नहीं सोए के उद्देश्य से इंदिरा रसोई योजना को प्रारंभ कर जरूरतमंदों को 8 रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की बहुउद्देश्य योजना शुरू की है।जहाँ अब जरूरतमंदों को समाजसेवी संस्थानों भामाशाह एवं समाजसेवियों के माध्यम से नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने फैसला लिया है माननीय मुख्यमंत्री की अपील को मानते हुए हमारे द्वारा बुधवार 12 मई को इंदिरा रसोई योजना के तीनों सेंटर पर सुबह शाम का भोजन अपनी ओर से खिलाने का फैसला किया है। इसी के साथ ही इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी में जारी क्षुधा शान्ति प्रकल्प में आने वाले लोगों के भोजन के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराई। इसके अतिरिक्त वर्तमान समय में कोरोना महामारी में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होती आयुर्वेद चिकित्सा के तहत जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में औषधियों हेतु 5000 रुपये की सहायता राशि का चैक भेंट किया है।