विशाल प्रभु के साथ जुड़कर कर सकते हैं विशालता प्राप्त
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बाबा हरदेव सिंह मार्ग देवपुरा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर आयोजित इंग्लिश मीडियम समागम के द्वारा अंग्रेजी भाषा के माध्यम से सतगुरु माता सुदीक्षा जी एवं निरंकारी राजापिता रमित जी की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया। इस दौरान लघु नाटिका आधा अधूरा ज्ञान के माध्यम से भाषा का ज्ञान ना होने के कारण अर्थ का अनर्थ कर बैठने सहित सही और सटीक जानकारी देने वाले सतगुरु से उचित लाभ प्राप्ति संदेश दिया गया।
मीडिया सहायक महेश चांदवानी ने बताया कोटा जॉन की विभिन्न ब्रांच बूंदी सहित गंगापुर सवाई माधोपुर टोंक निवाई लाखेरी हिंडोली देवली, रावतभाटा से पधारे संतों ने काव्य पाठ गीत और व्याख्यान द्वारा अनेक प्रस्तुतियां दी। दिल्ली से आई प्रचारक बहन कमल जीत कौर ने आध्यात्मिक मार्गदर्शन करते हुए कहा बच्चों को दवा खिलाना बहुत मुश्किल होता है, पर बच्चों को लड्डू पसंद है। इसलिए माता-पिता द्वारा लड्डू के बीच में छिपाकर दवा रख दी जाती है, ताकि बच्चा उसे खा ले और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें। लेकिन बच्चा मिठाई तो आनंद लेकर खा लेता है, लेकिन जो शरीर की वास्तविक आवश्यकता दवा को गुठली समझकर फेंक देता है। इसी प्रकार ईश्वर ने हमारी जरूरत के लिए सृष्टि की रचना की सृष्टि के बीच में स्वयं विराजमान है। स्थानीय संयोजक गुरमुख दास चांदवानी ने आए हुए समस्त श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।
बूंदी विधायक शर्मा ने लिया संत समागम मे भाग
निरंकारी इंग्लिश मीडियम समागम मे बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने भी संत निरंकारी सत्संग भवन में आध्यात्मिक मार्गदर्शन दिल्ली की प्रचारक बहन कमलदीप कौर के श्रीमुख से हुए संत समागम में प्रवचनों का लाभ लेकर आर्शीवाद प्राप्त किया। यहां जोनल इंचार्ज ब्रजराज सिंह ने संत निरंकारी मिशन का साहित्य देकर विधायक हरिमोहन शर्मा को आभार व्यक्त किया। व इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शैलेश सोनी, पार्षद प्रकाश एवरग्रीन भी साथ रहे।