खेलराजस्थान

टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता क्वार्टर फाइनल में तीनों मैच बूंदी ने जीते Bundi won all the three matches in the tennis volleyball competition quarter finals

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने राउमावि बूंदी के मैदान पर चल रही राज्य स्तरीय थ्रो बॉल (19 वर्ष) छात्र-छात्राओं एवं टेनिस वॉलीबॉल (17 वर्ष) छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता का जायजा लेने मैदान पर पहुंचे। मैदान पर चल रहे थ्रो बॉल व टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता के मैच को देखा और बूंदी व भरतपुर के बीच मैच की शुरुआत करवाई। विधायक डोगरा ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बूंदी जिले में एक साथ दो -दो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होना खुशी की बात है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल की भावना से खेलने की अपील की। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी सहायक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिवराज खींची सहित, गुरूदत शर्मा, संतोष पाटनी सहित कई शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।

टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता क्वार्टर फाइनल में तीनों मैच बूंदी ने जीते Bundi won all the three matches in the tennis volleyball competition quarter finals

रोमांचक मुकाबलों में किया खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन,

बूंदी जिले का दबदबा

मंगलवार सुबह हुई राज्य स्तरीय थ्रोबॉल व टेनिस वॉलीबॉल की प्रतियोगिता में रोमांच देखने को मिला।

66वीं राज्य स्तरीय टेनिस वॉलीबॉल 17/19 छात्र-छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में खेले गए मैच में 17 वर्ष छात्र में बूंदी-हनुमानगढ़, अजमेर-बाड़मेर, जालौर विरूद्ध सीकर, गंगानगर विरूद्ध भीलवाड़ा के बीच मैच हुए। जिसमें हनुमानगढ़ और सीकर विजेता रहे। वहीं 17 वर्ष छात्रा वर्ग में गंगानगर-चूरू, सीकर-अजमेर, बीकानेर-जयपुर, भरतपुर-बूंदी के बीच मैच हुए। जिसमें चूरू, अजमेर, बीकानेर और बूंदी विजेता रही। 19 वर्ष छात्र वर्ग में गंगानगर-सीकर, बीकानेर-अलवर, अजमेर-जालौर, बूंदी-डूंगरपुर के बीच में मैच आयोजित हुए। जिसमें गंगानगर, अलवर, जालौर और बूंदी विजेता रही।

इसी तरह 19 वर्ष छात्रा वर्ग में राजसमंद-झुंझुनू, बूंदी-बाड़मेर, जालौर-अजमेर, भीलवाड़ा-गंगानगर के बीच मैच आयोजित हुए। जिसमें झुंझुनू, बूंदी, जालौर, गंगानगर विजेता रहे। प्रतियोगिता में बूंदी का छात्रा 17 वर्ष, छात्रा 19 वर्ष, छात्रा 17 वर्ष में दबदबा रहा।

इसी प्रकार थ्रो बॉल प्रतियोगिता में 19 वर्ष छात्र वर्ग में बूंदी-उदयपुर, चूरू -नागौर, राजसमंद- गंगानगर, बीकानेर-जोधपुर के बीच में आयोजित हुए। जिसमें बूंदी, नागौर, गंगानगर व बीकानेर विजेता रही।

19 वर्ष छात्रा वर्ग में अजमेर-जोधपुर, बीकानेर- बारां, बूंदी-अलवर, बाड़मेर – गंगानगर के बीच में मैच हुए ।जिसमें जोधपुर, गंगानगर, बीकानेर विजेता रहे।

इसी प्रकार 17 वर्ष छात्र वर्ग में जोधपुर-सीकर, नागौर- बूंदी, पाली-जालौर, गंगानगर-बीकानेर के बीच मैच आयोजित हुए। जिसमें जोधपुर, पाली, बीकानेर विजेता रहे तथा 17 वर्ष छात्रा वर्ग में जोधपुर-चूरू, सीकर-बूंदी, अजमेर-बीकानेर, जालौर-नागौर के मैच आयोजित हुए। जिसमें चूरू व बूंदी विजेता रहे तथा आज हुए सभी मैचों में बूंदी जिले का दबदबा रहा।