बून्दी प्रिन्टर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बून्दी प्रिन्टर्स एसोसिएशन की वार्षिक मीटिंग एवं सातवीं कार्यकारिणी के चुनाव मंशापूर्ण गणेशजी बालचन्द पाड़ा में सम्पन्न हुई। तत्कालीन अध्यक्ष रईस चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर अपने कार्यकाल का लेखा जोखा कोषाध्यक्ष परमेश्वर माहेश्वरी के साथ प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् नवीन कार्यकारिणी के निर्वाचन की प्रक्रिया सुनील जैन एवं एजाज भाई द्वारा प्रारम्भ की गई। जिसमें सर्वसम्मति से चेतन गुप्ता को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी में मुकुट शर्मा को सचिव, दीपक बिरला को कोषाध्यक्ष, धीरज दाधीच को उपाध्यक्ष, नरेश गुप्ता को सहसचिव एवं लालचन्द को प्रवक्ता घोषित किया गया। बैठक में सुनील जैन, रईस भाई, एजाज भाई, मनोज जैन, परमेश्वर माहेश्वरी, रोहित राठौड़, महावीर गौड़, महावीर चन्देल, सोनू, उपेन्द्र शर्मा, श्याम शर्मा, राजू शर्मा, मंशाराम, बृजमोहन साहनी इत्यादि सहित जिले के समस्त प्रिन्टिंग प्रेस वालों ने भाग लिया। अन्त में अध्यक्ष चेतन गुप्ता द्वारा अपने उद्बोधन में धन्यवाद ज्ञाप्ति कर एसोसिएशन के हित में हर सम्भव प्रयास करने की बात कही।