सिलोर नमाना गरडदा सड़क का निर्माण शुरू नहीं होने पर बून्दी विधायक शर्मा ने दी धरने पर बैठने की चेतावनी
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बून्दी विधायक हरिमोहन शर्मा ने सरकार द्वारा आमजन को झूठे आश्वासन में फंसाने का लगाया आरोप लगाते हुए सिलोर नमाना गरडदा सड़क का निर्माण शुरू नहीं होने पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।
बुधवार को सिलोर क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा से मुलाकात कर सिलोर नमाना सड़क के निर्माण कार्य के संबंध में चर्चा की। इस पर विधायक हरिमोहन शर्मा द्वारा एडिशनल चीफ अजीज खान जयपुर एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुकेश गोचर से दूरभाष पर संपर्क कर सड़क निर्माण कार्य को जल्दी शुरू करने के संबंध में चर्चा की। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक शर्मा ने बताया संवेदक द्वारा विभाग कि नियम और शर्त अभी तक निर्धारित समय में पूरी नहीं की गई और लगातार विभाग के अधिकारियों और संवेदक के बीच मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो रही है और शर्ते पूरी नहीं होने के कारण फॉरेस्ट विभाग को सरकार द्वारा 19 करोड रुपए की राशि जमा नहीं करवाई गई है। इसकी फाइल फाइनेंस विभाग में काफी लंबे समय से अटकी हुई है। अभी तक फॉरेस्ट विभाग की ओर से कोई दवब सार्वजनिक निर्माण विभाग को उपलब्ध नहीं करवाई गई है और सड़क निर्माण कार्य की तिथि अभी तक निश्चित नहीं है।
शर्मा ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष द्वारा और नजदीकी नेताओं द्वारा पूर्व में सड़क के निर्माण कार्य को जल्दी शुरू करने के संबंध में जो जानकारी दी गई थी उन्हें अभी जानकारी का अभाव है और क्षेत्र के लोगों को झूठे आश्वासन दिया गया है।
सड़क निर्माण नहीं हुआ तो धरने पर बैठेंगे हरिमोहन शर्मा
विधायक हरिमोहन शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस सड़क के निर्माण कार्य के प्रारंभ होने की तिथि घोषित करें अन्यथा समस्त ग्रामीण के साथ इस सड़क के निर्माण कार्य के लिए संघर्ष हेतु स्वयं वे धरने पर बैठेंगे और जब तक इस सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो जाता धरने से नही उठेंगे। इस दौरान राधेश्याम मीणा , नंदकिशोर कुशवाह,नरेश गुर्जर ,मनीष मीणा, मनराज गोचर मौजुद रहे।
