ताजातरीनराजस्थान

प्रकाश पर्व पर आयोजित समागम कार्यक्रम में सम्मिलित हुए बूंदी विधायक

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-आजाद पार्क, बूंदी में सिख समाज द्वारा श्री गुरुगोविंद सिंह जयंती “प्रकाश पर्व” के अवसर पर आयोजित समागम कार्यक्रम में बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा एवं पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम में भाग लिया। शर्मा ने माथा टेकर श्री गुरुवाणी का श्रवण कर आयोजित लंगर में प्रसादी ग्रहण की।इस अवसर पर सिख समाज द्वारा बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा एवं पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।साथ ही मनवीर सिंह मंडल अध्यक्ष रामगंज बालाजी, अमन सिंह धनातरी व यशवंत दाधीच उपस्थित रहे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com