ताजातरीनराजनीतिराजस्थान

बूंदी विधायक  ने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ जनसमस्याओं पर की चर्चा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा  डाबी के एक दिवसीय से दौरे पर रहे। शर्मा ने डाबी में प्रभु दास बैरागी के आकस्मिक निधन के उपरांत उनके निवास स्थान पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
साथ ही डाबी स्थित कार्यालय में पहुंच कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विचार विमर्श किया। डाबी के साथ-साथ शर्मा ने सूतडा पंचायत के ग्राम भवानीपुरा एवं डोरा पंचायत में जनसमस्या सुनी और उनके निराकरण हेतु प्रयास किया।
ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुरा के ग्राम भीलों की मरांडी में आयोजित तिथि बंधन पूर्णाहुति कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मां रमा देवी जी के दर्शन लाभ लेकर क्षेत्र की खुशी की मंगल कामना की और शर्मा ने समस्त भील समुदाय के लोगों से मेल मुलाकात कर उनकी मांग के अनुसार मा रमा देवी जी के सामने सार्वजनिक स्थान पर चार दिवारी एवं टीन सेट निर्माण कार्य हेतु ₹500000 की घोषणा की।
दौरे के दौरान शर्मा के साथ पूर्व प्रधान  मोहन गुर्जर, मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल मेघवाल, मंडल अध्यक्ष मनवीर सिंह, युवराज राठौर, लालचंद शर्मा, प्रकाश चंद जैन सहित प्रमुख कार्यकर्ता सम्मिलित रहे!!