बूंदी प्रदेश की एकमात्र नगर परिषद जहां पटटे नही बनाये जा रहे- शैलेश
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-निर्वाचित पार्षद द्वारा जनता को पट्टे जारी करने व अन्य जन समस्याओं का समय पर समाधान नही करने से व्यथित होकर भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी को जिला प्रशासन व नगर परिषद द्वारा गंभीरता से नही लेना चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है यह कहना है शहर कंाग्रेस कमेटी अध्यक्ष शैलेश सोनी का।
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शैलेश सोनी ने कहा कि कांग्रेस पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन द्वारा गत एक वर्ष से पट्टों के लिए पैसे जमा करा चुके लोगों को पटटे जारी करने के लिये जिला प्रशासन सहित नगर परिषद से मांग की जा चुकी है जबकी पटटे जारी के लिये स्वायत शासन विभाग ने पूर्व मे भी निर्देश जारी किये हुये है फिर भी नगर परिषद के अधिकारी कर्मचाी स्वायत शासन विभाग के आदेशो की पालना नही कर आमजन को जायज कामो से वंचित तो रख ही रहे है स्वायत शासन विभाग के आदेशो की धज्जियां भी उडा रहे है।
सोनी ने कहा कि सोमवार को कांग्रेस पार्षद द्वारा प्रेमप्रकाश एवरग्रीन द्वारा सभापति आयुक्त को पत्र सौपकर तीन दिवस मे पटटे जारी करने प्रक्रिया शुरू नही करने पर भूख हडताल की चेतावनी दी थी परन्तु बुधवार को तीन दिवस बीत जाने पर भी कूभंकर्णी नींद मे सोयी नगर परिषद द्वारा न तो पटटे जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई और न ही पार्षद को वार्ता के लिये आमंत्रित किया गया। इससे स्पष्ठ है कि नगर परिषद आवेदको को पटटे जारी करना नही चाहती है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश मे पटटे जारी करने पर किसी प्रकार की कोई रोक नही है अन्य स्वायत शासी संस्थाओ मे पटटे बनाने का कार्य किया जा रहा है बूदी की अकेला जिला है जहां पटटे नही बनाये जा रहे है जबकि वर्तमान मे नगर परिषद मे भाजपा की सरोज अग्रवाल मनोनीत सभापति है। सोनी ने नगर परिषद की इस उदासीनता को लेकर कहा कि शहर वासियो को जायज कामो के लिये बेवजह परेशान किया जा रहा है अपने भूखंडो मकानो का पटटा लेना भूस्वामी का अधिकार है। अगर नगर परिषद द्वारा जनता के जायज कामो मे अडंगा लगाने की प्रवृति पर स्वतः अंकुश नही लगाकर पटटे जारी नही किये तो शहर कंाग्रेस कमेटी भी जनहित मे सडक पर उतरेगी और पार्षद प्रेमप्रकाश एवरग्रीन की भूख हडताल का समर्थन करेगी।