ताजातरीनराजस्थान

कला एवं कौशल संवर्धन का मंच बने ‘ बूंदी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला’ – कलेक्टर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी महोत्सव-2024 के तहत बूंदी के कुंभा स्टेडियम में 19 से 28 नवंबर तक बूंदी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले का आयोजन होगा। मेला आयोजन को लेकर की गई तैयारियों की मंगलवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बूंदी महोत्सव के तहत आयोजित बूंदी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला कला एवं कौशल संवर्धन का मंच बने। इस मंच पर प्रदेश एवं अन्य प्रांतों के दस्तकार व शिल्पकार अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर सके। उन्होंने कहा कि मेला आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे। मेले में आने वाले दस्तकारों एवं शिल्पकारों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। उन्होंने निर्देश दिए कि मेला स्थल की अच्छे से सफाई करवाई जावे। चिकित्‍सा विभाग द्वारा लगाई जाने वाली मेडिकल स्‍टॉल पर प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्‍ध रहे।
उन्होंने निर्देश दिए कि मेला आयोजन स्थल कुंभा स्टेडियम पर सुविधाएं रखी जावे। मेले के दौरान परिसर की नियमित सफाई हेतु स्टाफ लगाया जावे। साथ ही मेला समाप्ति तक फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रखी जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि मेले में प्लास्टिक उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रखा जावे। साथ ही बूंदी महोत्सव के अधिकाधिक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मेला स्थल पर पार्किंग व्यवस्था रहे। साथ ही सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी के इंतजाम रहे।
उन्होंने निर्देश दिए कि मेला स्थल की चिकित्सा, उद्योग, पर्यटन व नगर परिषद द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर व्‍यवस्‍थाएं देखी जाए। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन में संदेश प्रसारित किए जाएं।
शिल्पग्राम में दिखे ग्रामीण परिवेश की झलक
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बूंदी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में स्थापित किए जाने वाले शिल्पग्राम में ग्रामीण परिवेश की झलक दिखे। इसके अनुरूप ही शिल्पग्राम तैयार किया जावे। ग्रामीण अंचल की सभी झलकियां शिल्पग्राम में आमजन एवं पर्यटकों को देखने को मिले। इसके अलावा मेला मंच पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में टैलेंट शो का आयोजन करवाया जावे।
बैठक में पुलिस उपअधीक्षक बाबूलाल, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी, इंटेक संयोजक राजकुमार दाधीच, संस्कृति संस्था अध्यक्ष शालिनी विजय, आदि मौजूद रहे।