कलेक्टर के प्रयास से बूंदी संप्रेक्षण गृह को मिले दो कंप्यूटर Bundi communication house got two computers due to the efforts of the collector
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunewsworld.com>> संप्रेक्षण गृह में बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने के लिए कलक्टर डाॅ. रविन्द्र गोस्वामी के प्रयास से बूंदी कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा बच्चों के प्रशिक्षण के लिए दो कंप्यूटर उपलब्ध कराए गए हैं। जिला कलक्टर ने बैंक द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की है।
कलेक्टर के प्रयास से बूंदी संप्रेक्षण गृह को मिले दो कंप्यूटर Bundi communication house got two computers due to the efforts of the collector
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर ने गत दिनों बाल कल्याण समिति और संप्रेक्षण गृह के निरीक्षण के दौरान संप्रेक्षण गृह में उपस्थित बालकों के प्रशिक्षण हेतु कम्प्यूटर उपलब्ध करवाने के निर्देश प्रदान किए गए थे। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार, शाखा प्रबंधक दीपक दाधीच, सहायक प्रबंधक रिषभ जैन आदि मौजूद रहे।