बूंदी केमिस्ट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
बूंदी.KrishnakantaRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी केमिस्ट एसोसिएशन जिला बूंदी द्वारा शपथ ग्रहण एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला के मुख्यातिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिरला ने नवनियुक्त बूंदी केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई संगठन के अध्यक्ष डॉ.अशोक जैन सचिव सालेह भाई एवं कोषाध्यक्ष नितिन गोयल, शहर अध्यक्ष के रूप में पीयूष जैन ,नैनवा ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र बरमूडा, के. पाटन ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल मालव ,हिंडोली ब्लॉक अध्यक्ष नरोत्तम जी जैन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक औषधी नियंत्रक कोटा देवेंद्र गर्ग, सहायक औषधी नियंत्रक टोंक प्रहलाद मीणा, औषधि नियंत्रण अधिकारी रोहिताश नागर, निशांत बघेरवाल, योगेश खटाना, दिनेश कुमावत, आसाराम, ओम चौधरी भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम में समस्त बूंदी जिले के दवा विक्रेताओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।