सर्राफा व्यवसायी 28 जुलाई को जाएंगे संसद भवन की दो दिवसीय यात्रा पर
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-श्री सर्राफा संस्थान (रजि.) बूंदी की वार्षिक आम सभा का आयोजन अध्यक्ष सत्यप्रकाश नुवाल “मौजी“ की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई, जिसमें संगठनात्मक विकास के साथ आगामी गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गई।
श्री सर्राफा संस्थान के प्रवक्ता चिन्तन नुवाल ने बताया कि सर्राफा व्यवसायी 28 जुलाई को संसद भवन की दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली जांएगे। बैठक में आगामी 28, 29 जुलाई को होने वाले संसद भवन, दिल्ली भ्रमण कार्यक्रम के लिए परियोजना निदेशक सुशील कासट एवं सह परियोजना निदेशक आयुष गर्ग को नियुक्त किया गया है। साथ ही नुवाल ने बताया कि दिल्ली संसद भवन भ्रमण के दौरान लोकसभा अध्यक्ष एवं लोकप्रिय क्षेत्रीय सांसद ओम बिरला से व्यक्तिगत मुलाकात करके बून्दी मे व्यापारिक बाजार निर्माण करने एवं बूंदी जिले मे भी भारत सरकार के द्वारा बीआईएस हॉलमार्किंग सेन्टर की स्थापना हेतु अवगत कराया जायेगा। साथ ही बून्दी को मुंबई जयपुर रेल मार्ग से सीधा जोड़ा जाए इसकी मांग की जावेगी।
बैठक मे श्री सर्राफा संस्थान के सचिव नवरत्न बील्या “जोनू“ सहसचिव राजीव भंडारी, वरिष्ठ सर्राफा व्यवसायी रमेशचन्द तोषनीवाल, भगवान नुवाल, सूरजमल सोमानी, हनुमान प्रसाद बिड़ला, पुरुषोत्तम बहेडिया, गुलाब चन्द गर्ग, रोशन लाल भडकत्या, बालकिशन बहेडिया, कार्यकारिणी सदस्य मोहित कोठारी, रोहित सोनी, आकाश बहेडिया, राजकुमार मोदी, शुभम् तोषनीवाल, कोषाध्यक्ष मनीष लखोटिया सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।