ताजातरीनराजस्थान

सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण हमारा नैतिक दायित्व है, इसके लिए जागरूक बने : इलेक्शन आइकॉन तिवारी 

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को  आम जन को मताधिकार से जुड़े विभिन्न पहलुओं के प्रति जागरूक करने हेतु उमंग  संस्थान द्वारा मतदाता जागरूकता प्रश्नोत्तरी को शुरू किया गया है। जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी ने संस्थान उपाध्यक्ष विनोद कुमार गौतम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बटन दबाकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रश्नोत्तरी  में कोई भी व्यक्ति भाग लेकर पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर आकर्षक प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर सकेगा।

कागजी देवरा स्थित उमंग संस्थान कार्यालय पर आयोजित मतदाता जागरूकता प्रश्नोत्तरी लॉन्चिंग कार्यक्रम में बोलते हुए इलेक्शन आईकॉन डॉ तिवारी ने कहा कि सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक वर्ग के मतदाता की अहम भूमिका है, वोट अधिकार ही नहीं हमारा नैतिक दायित्व भी है, अपने मताधिकार के बारे में हम जागरूक हो, और मतदान  का अवसर आने पर हम मतदान का नैतिक दायित्व जरूर निभाएं। संस्थान के उपाध्यक्ष आचार्य विनोद कुमार गौतम ने कहा कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का लिंक स्वीप बूंदी, जिला इलेक्शन आइकॉन व उमंग संस्थान व बूंदी के फेसबुक अकाउंट सहित इंस्टाग्राम, यूट्यूब व ट्विटर पर उपलब्ध रहेगा जहां से इस पर क्लिक करके किसी भी उम्र का  कोई भी व्यक्ति इसमें भाग ले सकता है। मतदाता जागरूकता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ तिवारी ने बताया की प्रश्नावली में कुल 25 प्रश्न हैं जो मतदाता शिक्षा से जुड़े हैं 50% सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को आकर्षक प्रशस्ति प्रदान किया जाएगा।

मतदान की शपथ लेना होगा अनिवार्य 

संस्थान सचिव कृष्णकांत राठौर ने बताया की आम जन में मतदान के प्रति स्वस्थ आदत विकसित करने के उद्देश्य से जागरूकता प्रश्नोत्तरी में मतदान की शपथ को भी शामिल किया गया है। भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी के लिए मतदान की शपथ लेना अनिवार्य होगा। इस अवसर पर बोलते हुए प्रतियोगिता प्रभारी राकेश माहेश्वरी ने स्वस्थ मतदान को लोकतंत्र निर्माण के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम का संचालन राजकीय कन्या महाविद्यालय की कैम्पस एम्बेसडर अक्षरा गौतम ने किया। अभियान से जुड़े मनोज सोनी व आतिश वर्मा ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद बिरला व तेज करन सोनी, अरुणिमा नर्सिंग कॉलेज से अर्चना गौतम, महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से मणि जिंदल, आदर्श विद्या मंदिर के गर्व गौतम ने सहभागिता की।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com