खेलताजातरीनराजस्थान

राष्ट्रीय कब्बड्डी में कांस्य पदक विजेता बूंदी की बेटियों का किया अभिनंदन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-स्थानीय खेल संकुल में जिला बैडमिंटन संघ ने हाल ही में बेंगलुरु में केवीएस राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान टीम को कांस्य पदक दिलाने वाली बूंदी की बेटियों सुरभि मीना टीम कप्तान, टीम खिलाड़ी राधिका शर्मा, सौम्या माधवानी, गरिमा मीना का बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अर्जुन और एडवोकेट स्वागत सचिव मुकेश दाधीच, संघ के उपाध्यक्ष एवं इवनिंग क्लब के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने दुप्पटा धारण करा कर गोल्ड मेडल पहनाकर अभिनन्दन किया। वही ग्राउंड की सबसे छोटी नियमित खिलाड़ी अमायरा का भी अभिनंदन किया गया ।
जानकारी देते हुए संघ के स्वागत सचिव मुकेश दाधीच ने बताया संघ द्वारा सभी खिलाड़ियों का सम्मान सदैव किया जाता रहा है उसी क्रम में आज स्वतंत्रता दिवस पूर्व इन खिलाड़ियों का सार्वजनिक अभिनंदन किया गया है।
संघ अध्यक्ष नुवाल ने नियमित रूप से खेल संकुल में इन बच्चों को नियमित अभ्यास करते हुए नजदीक से देखा है जो लोकसभा अध्यक्ष एवं सांसद ओम कृष्ण बिरला द्वारा खेल संकुल में उपलब्ध करवाई गई खेल सुविधाए एवं वर्तमान खेल अधिकारी हर्षवर्धन चुंडावत की खेल हित कार्य शैली बूंदी के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त करने में सहायक बनी है ।
नुवाल ने खेल संकुल में लोकसभाध्यक्ष बिरला के प्रयासों से निर्मित बैडमिंटन इनडोर ग्राउंडस को शीघ्र शुरू करवाने की भी आवश्यकता बताई । इवनिंग क्लब के अध्यक्ष ने खेल संकुल की सिंथेटिक ट्रैक को आम जनता के लिए ऑक्सीजन जॉन बताया। इस अवसर पर इवनिंग क्लब के उपाध्यक्ष कुलदीप सक्सेना, सरपंच दलवीर यादव, योग गुरु जवाहरलाल मेघवाल, जनता देवी, विजेंद्र महेश्वरी वैद्यराज श्रीपति शर्मा, दुर्गाशंकर टी ओ,भगवान मीणा शिक्षक बच्चों के अभिभावक मुक्ति दत्त शर्मा, कल्पना मीणा, एथलीट कोच कृष्णा, खिलाड़ियों मौजूद रहे ।
अंत में संघ के अध्यक्ष ने सभी का आभार प्रकट किया।