खेलताजातरीनराजस्थान

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ, खेल प्रतिस्पर्धाओं में युवाओं ने दिखाया दमखम

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- नेहरू युवा केंद्र, बूंदी के तत्वाधान में नेहरू युवा मंडल संस्थान, जालेडा द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता गाँव के देवनारायण खेल मैदान में शुरू हुई। नेहरू युवा केंद्र द्वारा जालेडा में खेल प्रतियोगिता में खिलाडियों ने शारीरिक कौशल का प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पंचायत समिति के. पाटन प्रधान वीरेंद्र सिंह हाडा रहे। विशिष्ट अतिथि मायनर अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल बोरदा, समाजसेवी भेरुलाल मीणा रहे।
प्रतियोगिता प्रभारी धनराज गोचर ने बताया कि दो दिवसीय मुकाबलों में दलीय खेलों में कबड्डी (बालक वर्ग), खो-खो (बालक वर्ग), व्यक्तिगत खेलों में 100 मीटर दौड़ (बालक व बालिका वर्ग), लंबी कूद (बालक व बालिका वर्ग) के खेल होंगे। निर्णायक मंडल में कबड्डी कोच बुद्धिप्रकाश गोचर, खो-खो कोच सियाराम गोचर, शिवकुमार शामिल रहे। कुलदीप गुर्जर कसाना, हरिओम कसाना,जुगराज, मनीष ने सक्रिय भूमिका द्वारा आयोजन में योगदान दिया।