ताजातरीन

भाजपा ने 195 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की

श्योपुर.प्रत्यक्षा सक्सेना/ @www.rubarunews.com- 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 195 प्रत्यायशो की सूची जारी की है , सूची में 28 महिलाएं, 47 युवा , 27 एससी 18 एसटी, ओर 57 ओबीसी , प्रत्याशी है,प्रधानमंत्री मोदी वाराणासी से चुनाव लड़ेंगे , एवं मध्य प्रदेश के गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया और विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

 

आत्मनिर्भर बहनें ही बनाएंगी विकसित भारत- बिरला

भारतीय जनता पार्टी की इस पहली सूची

भारतीय जनता पार्टी की इस पहली सूची में उत्तरप्रदेश की 51 , पश्चिम बंगाल की 20 ,मध्यप्रदेश की 24 ,गुजरात की 15 , राजस्थान की 15 , झारखंड से 11 , छत्तीसगढ़ की 11 , केरल की 12, तेलंगाना की 09 , असम की 11 , दिल्ली की 05, जम्मू कश्मीर की 02 , उत्तराखंड कि 03 , अरुणाचल की 02, गोआ की 01 , त्रिपुरा की 01 , अंडमान की 01, दमन और दीव की 01 सीट शामिल है।

पूरी सूची