वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 के लिए 581 यात्रियों का चयन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024-25 के तहत यात्रियों के चयन के लिए सोमवार को कंप्यूटराइज्ड लॉटरी निकाली गई। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा के निर्देशानुसार डीओआईटी के वीसी कक्ष में पूरी पारदर्शिता के साथ कंप्यूटराइज्ड लॉटरी के माध्यम से जिले के 581 आवेदकों का चयन किया गया। इनमें हवाई यात्रा के लिए 97 और रेल यात्रा के लिए 484 यात्री शामिल हैं।
चयनित तीर्थ यात्रियों की सूची देवस्थान विभाग के वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा पोर्टल पर प्रक्रियाधीन है। अक्टूबर माह तक तीर्थ यात्रा प्रारंभ होगी। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओ पी सामर,देवस्थान विभाग बूंदी के सहायक प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र ओझा, लिपिक आदित्य सिंह, नरेंद्र महावर भी मौजूद रहे।