एक करोड़ सेल्फी अभियान के तहत भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री हुई सम्मानित
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भाजपा केंद्रीय कार्यालय दिल्ली में भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा आयोजित उत्कृष्ट महिला सम्मान समारोह में एक करोड़ सेल्फी अभियान के तहत राजस्थान से बूंदी की भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री एडवोकेट रंजना जोशी को सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ । इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री माननीय बी एल संतोष , पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी , महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा वानति श्रीनिवास , भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पंडा उपस्थित रहे । भाजपा मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि रंजना जोशी ने राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर , महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया ।