TOP STORIESताजातरीनराजस्थान

हर समस्या का होगा स्थायी समाधान – बिरला

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने  केशवपुरा स्थित राम जानकी मंदिर मार्ग पर नवनिर्मित सिंह द्वार का लोकार्पण किया और लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। दीपावली से पूर्व आयोजित इस समारोह में उन्होंने कहा कि यह अवसर केवल एक द्वार के उद्घाटन का नहीं, बल्कि आस्था, परंपरा और विकास के संगम का उत्सव है।

बिरला ने कहा कि सिंह द्वार केवल एक प्रवेश द्वार नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और सनातन परंपरा का जीवंत प्रतीक है, जो श्रद्धालुओं का स्वागत उस मार्ग पर करता है जहाँ से वे भगवान श्रीराम और माता जानकी के दर्शन के लिए जाते हैं। यह द्वार इस संदेश को सशक्त करता है कि जहाँ आस्था होती है, वहाँ विकास के द्वार अपने आप खुलते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन मर्यादा, कर्तव्य और करुणा का प्रेरणास्रोत है, और वही भावना हमारे प्रयासों का भी आधार है, समाज के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ना।
बिरला ने कहा कि केशवपुरा हाड़ौती की संस्कृति और आधुनिकता का अद्भुत संगम है। यहां गांव की परंपराएं, सामाजिक एकजुटता और पारिवारिक संस्कृति आज भी जीवित हैं। यह क्षेत्र धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों का केंद्र है, साथ ही हजारों विद्यार्थियों के लिए शिक्षा और प्रशिक्षण का प्रमुख स्थान भी है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी ऊर्जा है, और इसी प्रेरणा से मैंने संकल्प लिया है कि आने वाले तीन वर्षों में केशवपुरा की कोई समस्या शेष नहीं रहेगी।

विकास कार्यों से बदलेगा क्षेत्र का स्वरूप

बिरला ने कहा कि आज शुरू हो रहे विकास कार्य इस क्षेत्र के लिए नई दिशा तय करेंगे। आने वाले समय में केशवपुरा की किसी भी समस्या को अनदेखा नहीं किया जाएगा। पीने के पानी की उपलब्धता, सड़कों, नालियों, पार्कों और श्मशान घाटों जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। अमृत योजना के तहत 375 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों के माध्यम से शहर को बेहतर जलापूर्ति उपलब्ध कराई जाएगी।

सामाजिक योजनाओं में अग्रणी क्षेत्र

बिरला ने कहा कि इस क्षेत्र में सामाजिक योजनाओं के प्रति जागरूकता अधिक है। सुपोषित मां अभियान से लेकर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने, नेत्र शल्य चिकित्सा शिविरों से लेकर अन्य केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं तक, यहां के लोगों ने हर योजना का अधिकतम लाभ उठाया है। यह जागरूकता बताती है कि जब समाज एकजुट होकर संकल्प लेता है, तो हर सपना साकार किया जा सकता है।

दीपावली पर विकास और स्वदेशी का संकल्प

विधायक संदीप शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि दीपोत्सव के इस पावन अवसर पर सिंह द्वार और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हमेशा कोटा के विकास को प्राथमिकता दी है और हर समस्या के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। देश के सर्वोच्च संवैधानिक पदों में से एक पर रहते हुए भी उनका मन हमेशा क्षेत्रवासियों के बीच रहता है और वे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से लेकर बीमार और जरूरतमंद लोगों तक की चिंता करते हैं।

शर्मा ने कहा कि बिरला का लक्ष्य केवल विकास कार्यों को आगे बढ़ाना नहीं, बल्कि हर नागरिक के जीवन को आसान और सुखद बनाना है। शहर की सड़कों, नालियों, पार्कों और मूलभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि दीपावली को स्वदेशी संकल्प के रूप में मनाएं और अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें। साथ ही, घर-घर में मिट्टी के दीप जलाकर न केवल रोशनी फैलाएं बल्कि अपनी संस्कृति और परंपरा को भी सशक्त बनाएं।

समारोह में जिलाध्यक्ष राकेश जैन, महापौर राजीव भारती, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, पार्षद नंदकंवर हाड़ा, लक्ष्मी मेहरा, भानू गौड़ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।