नि: स्वार्थ सेवा और परमार्थ सिंधी समाज का मूल मंत्र – बिरला
कोटा.लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा आयोजित स्नेह मिलन व सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए। बिरला ने कहा कि पूज्य सिंधी पंचायत की अपने सामाजिक सरोकारों के लिए विशिष्ट पहचान रखती है। नि: स्वार्थ सेवा और परमार्थ को समाज ने मूल मंत्र माना है।
भगवान झूलेलाल जी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज ने सदैव सेवा और समर्पण के साथ मानव कल्याण के लिए कार्य किया है। विभाजन की त्रासदी झेलने के बाद भी समाज के लोगों ने अपने पुरुषार्थ और परिश्रम की बदौलत देश भर में अपना विशेष स्थान बनाया है। दीपावली के इस पर्व पर हम सभी संकल्प लें कि हम अपने प्रयासों से समाज के अभावग्रस्त व वंचित वर्ग के जीवन में भी खुशियों का प्रकाश फैलाएंगे। बिरला ने इस दौरान भगवान झूलेलाल जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान संस्था की ओर से बिरला का स्वागत किया।
गुरुद्वारे में मत्था टेका
बिरला ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के गुरुता गद्दी दिवस पर विज्ञाननगर स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेक श्री गुरूग्रंथ साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया। बिरला ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब का अमृत हमें सिखाता है कि मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है। हर मानव के प्रति प्रेम और सहानुभूति होनी चाहिए। जब गुरु का आशीर्वाद हमारे साथ होता है तो हम हर परिस्थिति में धैर्य और साहस के साथ आगे बढ़ते हुए चुनौतियों को पार कर सकते हैं।