ताजातरीनराजस्थान

दिव्यांगजनों को सुविधा, सम्मान और अवसर देना प्राथमिकता : बिरला

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शक्ति नगर स्थित कोटा कार्यालय कोटा, बून्दी, बारां और झालावाड़ से आए 22 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल भेंट की। स्पीकर बिरला के निर्देश पर दिव्याशा केंद्र के माध्यम से सभी का मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल के लिए पंजीजन किया गया था। स्पीकर बिरला ने सभी लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान दिव्यांगजनों ने कहा कि जीवन में कई चुनौतियां थी जो अब मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मिलने से समाप्त हो जाएगी।

बिरला ने कहा कि मोटराइज़्ड ट्राईसाइकिल दिव्यांग भाई-बहनों के लिए केवल आवागमन का साधन नहीं है, बल्कि उनके जीवन को अधिक सहज, सम्मानजनक और आत्मनिर्भर बनाने का माध्यम है। इससे दिव्यांगजन रोजगार से जुड़ सकेंगे, अपने दैनिक कार्य आत्मविश्वास के साथ कर पाएंगे और समाज की मुख्यधारा में सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को समान अवसर और सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सामाजिक प्रतिबद्धता है।

6 माह में 2500 से अधिक को मिले उपकरण
कोटा में स्पीकर बिरला की पहल पर 19 मई 2025 में प्रारंभ किए गए ‘ प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र’ के माध्यम से अब तक लगभग 2500 से अधिक जरूरतमंद दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायता प्रदान की जा चुकी है तथा करीब 7 करोड़ रुपए के सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं। यह पहल दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावी और सार्थक कदम है।