ताजातरीनराजस्थान

भारत स्काउट गाइड के हॉबी सेंटर में महिलाओं को सिलाई और बालकों को चित्रकला दे रहीं है कौशल विकास के आयाम  

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बूंदी के तत्वाधान में पेच ग्राउंड पर चलाए जा रहे ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर में सिलाई और चित्रकला कार्यशालाओं का आयोजन किया गया व कोशलात्मक बारीकियों से रूबरू करवाया गया। स्काउट के हॉबी शिविर में सिलाई प्रशिक्षण में महिलाओं की गहरी रुचि देखने को मिल रही है लगातार  महिलाएं प्रवेश ले रही हैं वहीं ग्रीष्मकाल में मोबाइल की जकड़न से निकल कर बालक बालिकाएं चित्रकला सीखकर कल्पनाओं को साकार करने में भी सक्रिय देखें जा रहे हैं।
समन्वयक डॉ सर्वेश तिवारी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का सदुपयोग करने को बच्चे इन दिनों स्काउट हॉबी सेंटर में प्रवेश लेते जा रहे हैं। अल सुबह से संभागी हॉबी सेंटर पहुंच रहे हैं जहां उन्हें प्रार्थना, योग प्राणायाम, स्पोकन के साथ मार्शल आर्ट का उन्हें नियमित अभ्यास करवाया जा रहा है। सोशल मीडिया और  मोबाइल की जकड़न से मुक्त कर यहां उन्हें सृजनात्मकता से जोड़ा जा रहा है। शिविर में सोमवार को प्रशिक्षक समरीन नाज़ व कमलेश दाधीच ने चित्रकला एवं सिलाई की कार्यशालाओं का आयोजन कर प्रायोगिक ज्ञान प्रदान किया। प्रतिभागी श्रेयांश दीक्षित एवं प्रतिज्ञा राठौर ने बताया कि वे हर वर्ष बेसब्री से इस शिविर का इंतजार करते हैं और नई-नई चीज़ सीखने हैं। पति के बाद एकल अमनजीत कौर सिलाई सीखकर हुनरमंद और आत्मनिर्भर बनने में जुटी हैं वहीं सबसे छोटी बालिका निक्की के साथ समीरा, आशना, लकी, खुशी, रिया, यासमीन, आयशा, दीक्षा कुमारी, हुसैनी बानो और कुमकुम भी सिलाई मशीनों के साथ कलात्मक दक्षता प्राप्त कर रहीं हैं उन्होंने ने बताया कि उन्हे सिलाई सीखने में गर्मी का अहसास भी नहीं रहता,  कपड़े  की अलग अलग कटिंग सीखना और सिलाई सीखने में काफी आनंद आ रहा है। सोमवार को प्रार्थना सभा से शुरू हुए कार्यक्रम में सचिव सतीश कुमार जोशी ने विभिन्न प्रशिक्षण सत्र का अवलोकन किया। संचालक विश्वजीत जोशी, रजिया खातून, स्पोकन ट्रेनर लक्ष्मी नारायण सैनी, मार्शल आर्ट ट्रेनर गिरजा सैनी, शैली और अंशिका श्रृंगी ने हैंडी क्राफ्ट, नंदनी किराड़ ने ब्यूटीपार्लर, जागृति कौर ने नृत्य कला का अभ्यास करवाया।