श्रावण मास में नारायण बगीची में भजन व सत्संग लगातार 14वें दिन भी जारी
बून्दी.KrishnakantRathore/ @rubarunews.com-सावन के पूरे मास नारायण भगवान की बगीची में शिव साधना के साथ चलने वाला भजन, सत्संग मंगलवार को लगातार 14वें दिन भी जारी रहा। इस भजनामृत समागम में भजन गायक विनोद चौंद, रामलाल कोली, भैरू गुर्जर, मांगीलाल महाराज, गणेश राव, रामकुँवार गुर्जर, रामनाथ, रामस्वरूप धगाल ने भक्ति भाव से भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान बहादुर सिंह, महेन्द्र गुर्जर ने वाद्यों पर अपनी कला का परिचय दिया। इन मौके पर बगीची के मुख्य पुजारी सत्यनारायण बगरवाल और सेवादार महावीर हरसल ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। रात्रि को सोजी धगाल की अगवाई में बड़ी संख्या में युवाओं, महिला पुरूषों ने महाआरति में भाग लिया।