भजनलाल सरकार ने केवल योजनाओं को बंद करने और नाम बदलने का काम किया – बाबूलाल नागर
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राज्य की भाजपा सरकार के एक वर्ष के शासन को कुशासन बताते हुए सभी मोर्चे पर विफल बताते हुए पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर ने कहा कि सरकार ने एक वर्ष केवल गहलोत सरकार की कई योजनाओं को बंद करने और कई योजनाओं के नाम बदलने तथा बजट को कम करने में ही निकाला है। जनता की कसौटी पर भजनलाल सरकार पूरी तरह विफल रही है और वे सरकार को कोस रही है।
निजी रिसोर्ट में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर ने कहा कि भाजपा हमेशा गरीब व दलितों के खिलाफ रही है। जिसकी बानगी गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान से जाहिर होती है। उन्होंने कहा कि जब तक गृह मंत्री शाह अपने बयान को वापस नहीं ले लेते या अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देते तथा उन्हें बर्खास्त नहीं किया जाता कांग्रेस का देश भर में संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया है और चुनावी चंदा बटोरा है। मोदी सरकार ने सरकारी, अर्द्ध सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में बेच दिया है। बून्दी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि भजनलाल सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में जिले में एक भी योजना चालू नहीं हुई। इस सरकार ने गहलोत सरकार की चिरंजीवी योजना को आयुष्मान योजना में बदलकर 25 लाख रुपये की जगह 5 लाख रुपये करने का काम किया है। राजीव गांधी मित्र व प्रेरकों की नियुक्ति समाप्त कर उन्हें दर दर भटकने को मजबूर कर दिया। प्रतिष्ठा यादव ने सरकार के एक वर्ष के शासन में महिला अत्याचार के मामलो में बढोतरी को सरकार की सबसे बड़ी विफलता बताया।
पत्रकार वार्ता को जिला प्रभारी प्रतिष्ठा यादव, सचिव अनिता मीणा, बून्दी विधायक हरिमोहन शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष व के. पाटन विधायक सीएल प्रेमी, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, संदीप पुरोहित, शहर अध्यक्ष शैलेष सोनी, बून्दी ब्लॉक अध्यक्ष रामकिरण मीना, तालेड़ा अध्यक्ष प्रेमशंकर राठौर, प्रेमशंकर बैरवा, मुकेश दाधीच, लोकेश मीणा आदि मौजूद रहे