ताजातरीनराजस्थान

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ“ एवं “यस टू स्कूल“ अभियान के तहत बाल संरक्षण एवं बालिका सशक्तिकरण पर केंद्रित कार्यशाला आयेजित

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना एवं ज़िला स्तरीय विशिष्ट कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु ज़िला कलेक्टर के निर्देशन में ज़िले में बालिका सशक्तिकरण, बाल संरक्षण एवं बाल श्रम उन्मूलन की दिशा में चलाए जा रहे समन्वित प्रयासों के तहत ग्राम पंचायत करवर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सरपंच दीपकला नागर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, पंचायत एवं प्रशासनिक अधिकारियों, स्थानीय शिक्षकों, चाइल्ड राइट्स क्लब के सदस्यों एवं अन्य सामाजिक हितधारकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति का विधिवत गठन किया गया, जिसमें समुदाय के विभिन्न वर्गों से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया। साथ ही, करवर को बालिका अनुकूल ग्राम पंचायत बनाने हेतु बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य व समग्र विकास के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
संरक्षण अधिकारी गोविंद कुमार गौतम ने कहा कि ग्रामीण समाज की भागीदारी के बिना बाल संरक्षण संभव नहीं है। जब तक समाज स्वयं पहल नहीं करेगा, तब तक बदलाव अधूरा रहेगा। एक्शन एड-यूनिसेफ़ ज़िला समन्वयक ज़हीर आलम ने पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की भूमिका व गठन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उप सरपंच पंकज दाधीच, शिक्षक राम अवतार नागर ने भी बाल संरक्षण व बालिका से सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में पॉश (कार्यस्थल पर महिलाओं के प्रति यौन उत्पीड़न की रोकथाम) विषय पर भी विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें अधिवक्ता अनस सिद्दीकी ने कार्यस्थलों पर महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कानूनों और व्यवहारिक उपायों की जानकारी साझा की गई। चाइल्ड राइट्स क्लब के सदस्यों ने अपने विचारों एवं पोस्टर प्रदर्शन के माध्यम से बाल विवाह, बाल श्रम व शिक्षा के अधिकार जैसे विषयों को रेखांकित किया। पंचायत सदस्यों ने ग्राम स्तर पर बाल मैत्री वातावरण बनाने तथा बच्चों के अधिकारों की रक्षा हेतु सतत प्रयास करने का संकल्प लिया।
कार्यशाला में बाल अधिकारिता से आउट रीच वर्कर दीपिका वशिष्ठ, पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र की प्रबंधक पूर्णिमा गौतम, काउंसलर सलोनी शर्मा व अक्षिता चारण, चाइल्डहेल्प लाईन से पिंकी राठौर, राधा कुमारी, ए.एनएम. उमा शर्मा, कनिष्ठ सहायक अरविंद कुमार वैरागी, साथिन रेखा टेलर, हुलसा नागर, ममता शर्मा, आंगनवाडी कार्यकर्ता  शीला शर्मा, यशोदा वर्मा, पिंकी बाई, सुगना महावर सहित अनेक हितधारक मौजूद रहे।