खबरदतियामध्य प्रदेशशिक्षा

सामाजिक चेतना का द्योतक है अधिकारों व अधिनियमों का जानकार होना- रामजीशरण राय

सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम की प्रथम कक्षा समारोहपूर्वक सम्पन्न

सामाजिक नेतृत्व के प्रति छात्रों में उत्साह

दतिया @Rubarunews.com/ Datia MP>>>>>>>>>>>>> मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम (CMCLDP) सत्र 2025-26 की प्रथम कक्षा का आयोजन रविवार, 26 अक्टूबर 2025 को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पीजी कॉलेज) दतिया में उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर बीएसडब्ल्यू (BSW) एवं एमएसडब्ल्यू (MSW) के नवप्रवेशित विद्यार्थियों ने सामाजिक सेवा, नेतृत्व और सामुदायिक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की,कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की सदस्य परिणिता राजे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि – “सच्चा नेतृत्व वही है, जो समाज की जरूरतों को समझते हुए सकारात्मक बदलाव लाए। युवाओं को चाहिए कि वे तन्मयता से सामाजिक गतिविधियों में जुड़ें और सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सहयोग करें।” उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अपने अध्ययन के साथ-साथ समाजसेवा को जीवन का उद्देश्य बनाएं।

कार्यक्रम का प्रभावी संचालन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष संतोष उपाध्याय ने किया। वहीं जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के उद्देश्यों, संरचना और भविष्य की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों में नेतृत्व, संवाद कौशल और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे गुणों का विकास करता है, जिससे वे समाज के सशक्त परिवर्तनकर्ता बन सकें।इस अवसर पर बाल कल्याण समिति सदस्य, विषय विशेषज्ञ रामजीशरण राय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाल अधिकारों, संरक्षण अधिनियमों और विभिन्न हेल्पलाइन चाइल्ड लाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 1090, 1091, आपातकालीन सेवा 112, सायबर हेल्पलाइन, आपदा हेल्पलाइन आदि की जानकारी देते हुए कहा कि – “हर युवा व हर नागरिक को बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए, क्योंकि यही सामाजिक चेतना का पहला कदम है। वहीं एम्बैड परियोजना समन्वयक अशोककुमार शाक्य ने एम्बैड (EMBADD) परियोजना के अंतर्गत चल रही जनकल्याणकारी गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया और युवाओं को इसमें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। रामप्रसाद कोली ने भी अपने विचार रखे और विद्यार्थियों को सेवा के माध्यम से समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्थाओं से देवेंद्र बौद्ध, मोहिनी सक्सेना, बृजेश वर्मा, मनोज गुप्ता, महेंद्र वर्मा, नरेंद्र बघेल सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। सभी ने एकमत से यह संकल्प लिया कि वे सामुदायिक विकास की दिशा में सक्रिय योगदान देंगे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।