ताजातरीनराजस्थान

14 छात्राओं को वितरित की ब्यूटी एंड वैलनेस किट कौशल विकास सामग्री

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बालचंद पाड़ा में व्यावसायिक शिक्षा योजना अंतर्गत व्यावसायिक शिक्षा में अध्यनरत 14 छात्राओं को समग्र शिक्षा से प्राप्त ब्यूटी एंड वैलनेस किट का वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नूपुर मालव रही तथा अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि विजयंत सिंह आमेरा ने की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रवक्ता निर्मल मालव तथा विधायक द्वारा नियुक्त एसडीएमसी सदस्य हिमालय वर्मा रहे।
अतिथियों ने अपने संबोधन में औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा के जीवन में रोजगारपरक महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नवनीत जैन, कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनुपमा तिवारी, व.शा.शिक्षक  विजयभान सिंह, व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी शैलेंद्र सिंह सिसोदिया इत्यादि उपस्थित रहे। संचालन व्याख्याता संजय गुप्ता ने किया।