ताजातरीनराजस्थान

रामगढ से निकल आबादी में पंहुचा भालू, नीम के पेड़ पर हुआ कैद

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिले के टेरिटोरियल वन क्षेत्र की बूंदी रेंज के मायज़ा गांव में गुरुवार सुबह एक नीम के पेड़ पर भालू को बैठा देख ग्रामीणों व तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। भालू भी डरा सहमा पेड़ पर दुबका रहा। सूचना मिलते ही वनकर्मी मोके पर पंहुचे और दिनभर उसकी रखवाली करते रहे और ग्रामीणों का भी जमघट लगा रहा। स्थिति को देखते हुए वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने भालू को ट्रेंकुलाइज कर रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में सुरक्षित रिलीज कर दिया। गौरतलब है कि विगत तीन दिन से जिले में भालुओं की गतिविधियां आबादी क्षेत्रों में देखी जा रही है। रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व बनने के साथ ही जिले में अन्य वन्यजीवों के साथ भालुओं की संख्या भी तेजी से बढ़ी है जो अच्छी बात है लेकिन जंगल में इनकी बढ़ती संख्या की तादात में खाद्य सामग्री का अभाव इन्हें बस्तियों के नजदीक आने पर मजबूर कर रहा है।