ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

नशा नही, जिद करो, अपने आप को समाज के लिए उपयोगी बनाओ-कलेक्टर

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने जिला जेल श्योपुर में आयोजित नशामुक्ति अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नशे से चेतना शून्य हो जाती है, व्यक्त्वि खराब होता है, इस प्रकार के र्दुव्यसनों को त्यागकर नशे की लत की अपेक्षा जिद करो और अपने आप को समाज के लिए उपयोगी बनाओ। उन्होने कहा कि शराब, ड्रग्स, बीडी, तम्बाकू, गुटका के नशे को त्यागो और जीवन में अपने आप को बेहतर बनाने का लक्ष्य करों। नशे से परिवार बिखर जाते है, यह एक कुरीति है, आर्थिक और सामाजिक रूप से व्यक्ति का पतन होता है। इसलिए किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहो।
जेल परिसर में आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान जेलर  व्हीएस मौर्य, सहायक संचालक महिला बाल विकास  रिशु सुमन, उप संचालक पशुपालन डॉ सुभाषबाबू दौहरे, प्रोफेसर डॉ वीरेन्द्र सिंह, डीपीएम एनआरएलएम  सोहनकृष्ण मुदगल, ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बहन वीके तारा, डॉ ओम टकसाली आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कुछ क्षण, कुछ पल ऐसे होते है, जिसमें अपराध घटित हो जाते है और फिर पूरी जिदंगी हमें अपराध बोध के साथ जीना पडता है, साथ ही सजा भी मिलती है। इसलिए बगैर सोचे-समझे कोई ऐसा काम न करे, जो अपराध की श्रेणी में आता है, क्योकि कानून से कोई बच नही पाता। उन्होने कहा कि सभी बंदी जेल से जमानत के उपरांत जेल से बाहर जाकर श्रेष्ठ कार्य करें और अच्छा नागरिक बनें।
इस अवसर पर बहन वीके तारा ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया तथा सभी से अपील की कि किसी भी प्रकार का नशा नही करें। इस अवसर पर जेलर  व्हीएस मौर्य ने बताया कि जिला जेल में बंदियो के लिए नियमित रूप से कानूनी सलाह सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। उन्होने कहा कि पिछले 8 साल में साक्षरता अभियान के तहत 674 बंदियों को साक्षर बनाया गया है। इस वर्ष भी 40 बंदी साक्षरता परीक्षा में शामिल हो रहे है।
कार्यक्रम के दौरान ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वाधान में नशामुक्ति के संबंध में नृत्य नाटिका की आकर्षक प्रस्तुती दी गई तथा नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल को भगवान राधा-कृष्ण की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com