ताजातरीनराजस्थान

अवतार व राजविन्‍द्र के लिए वरदान साबित हुआ बाजड़ शिविर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राज्‍य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत बाजड़ गाँव में लगे शिविर ने कई लोगों के लिए उम्मीद की किरण जगाई। इसी कड़ी में, बाजड़ निवासी अवतार सिंह और राजविंद्र कौर के लिए यह शिविर एक वरदान साबित हुआ। लंबे समय से लंबित उनकी जमीन के खातों का बंटवारा इस शिविर में सहमति के आधार पर सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
बंटवारे के बाद सभी संबंधित खातेदार बेहद प्रसन्न नज़र आए, क्योंकि उन्हें अपनी पुश्तैनी ज़मीन से जुड़े एक जटिल मुद्दे से मुक्ति मिल गई।
उन्होंने इस त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए राज्य सरकार का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। शिविर में हुआ यह भूमि बंटवारा केवल दो परिवारों के लिए राहत नहीं लाया, बल्कि यह प्रशासनिक सरलता, पारदर्शिता और जन-सेवा के प्रति सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी बन गया हैं।
लाभार्थियों के अनुसार यह शिविर इस बात का जीवंत प्रमाण है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं और प्रशासनिक दक्षता सीधे तौर पर आम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं।