नन्द एवं अहमद की दोस्ती का अर्धशतक ,बैडमिंटन संघ ने किया अभिनंदन

संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट ने बताया इन दोनों की जोड़ी को हमने स्कूल कॉलेज शिक्षा से लेकर नौकरी ,फोटोग्राफी व्यवसाय में, साथ साथ देखा गया ,सेवानिवृत्ति में भी साथ साथ देखा गया अब रोजाना खेल संकुल में भी साथ साथ घूमते देखे जा सकते है ।
यह हमारी आने वाली पीढ़ी एवं जनता के लिए एक भाईचारे का संदेश है ।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट,स्वागत सचिव एवं कोच मुकेश दाधीच,आशीष गुप्ता ,शक्ति तोषनीवाल सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।
यह हमारी आने वाली पीढ़ी एवं जनता के लिए एक भाईचारे का संदेश है ।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अजय नुवाल एडवोकेट,स्वागत सचिव एवं कोच मुकेश दाधीच,आशीष गुप्ता ,शक्ति तोषनीवाल सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।