बाबा बजरंग दास जी महाराज लाल लंगोट वालों की सवा लाख हनुमान चालीसा पहुंची बागेश्वर धाम
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बागेश्वर धाम सिद्धपीठ आश्रम गढ़ा छतरपुर म.प्र. के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र जी शास्त्री के द्वारा लगातार सनातन सेवा में सभी सनातन धर्मप्रेमी को जोड़ कर सप्तम सामूहिक कन्या विवाह समारोह व हजारों श्रद्धालुओं द्वारा सवा लाख हनुमान चालीस यज्ञपाठ का आयोजन 12 फरवरी को आयोजित होना हे जिसकी तैयारियों को लेकर जयपुर में केंद्रीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक अध्यक्षता सुंदरलाल रेकवार राष्ट्रीय समन्वयक विकास पालीवाल राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य नारायण रेकवार ने की।
बैठक में बूंदी से बागेश्वर धाम सुंदरकांड मंडल प्रभारी बंटीगौतम ने बताया कि बागेश्वर धाम का केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल कुछ समय पूर्व नृसिंग आश्रम बाणगंगा पर आया था वहां पर ब्रह्मलीन बाबा बजरंगदास जी के दरबार में हर वर्ष होने वाली सवा लाख हनुमान चालीसा से प्रेरित होकर उन्होंने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जी को इस बारे में बताया तो उन्होंने भी कन्या विवाह के समय सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ महायज्ञ का आयोजन सुनिश्चित किया अब यह सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ बागेश्वर धाम पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगा।
कार्यकारणी सदस्य भरत शर्मा ने बताया कि बाबा बजरंग दास जी महाराज (लाल लंगोट वालो ) के भक्तों में हर्ष की लहर है कि बाबा के द्वारा बताई गई सवा लाख हनुमान चालीसा आज राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है इसके लिए बागेश्वर धाम सरकार का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया । बागेश्वर धाम में सर्व हिन्दू समाज के निर्धन परिवारो की कन्याओं का सप्तम निःशुल्क विवाह समारोह आयोजित होगा । जिसमें देश भर के संत समाज विद्वान् सनातन प्रेमी लाखों की संख्या में सम्मिलित होंगे। इस दौरान बैठक में बूंदी से दीपक पंचोली बीकानेर से मोहनलाल गोदाराजयपुर से नीटू गोयल सीताराम यादव हनी भैया आदि शामिल रहे ।
