ताजातरीनराजस्थान

आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ के संभागीय अध्यक्ष डॉ रमाकांत मंडावत के आह्वान पर बूंदी जिले के सभी चिकित्सक आयुर्वेद उप निदेशक कार्यालय बूंदी में एकत्रित हुए और आयुर्वेद उप निदेशक को एएमएस AMS के विरोध में ज्ञापन सौंप  कर एएमएस AMS की पालना नहीं करने का संकल्प दोहराया ।
इस विरोध में में सम्मिलित हुए जिले भर के तमाम औषधालय प्रभारियों ने माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए स्थगन आदेश को यथावत रखने की मांग करते हुए कहा कि डिजिटल उपस्थिति के लिए हमारे पास ना तो पर्याप्त संसाधन है और ना ही ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क है । वैसे भी AMS की पालना हमारी निजता का हनन है ।किसी को कोई हक नहीं कि हमारी लोकेशन को चौबीसों घंटे कोई ट्रेस करें इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
डा मंडावत ने बताया कि यदि सरकार द्वारा चिकित्सकों को AMS की पालना हेतु बाध्य किया गया तो मजबूरन चिकित्सकों को राज्यव्यापी आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा ।