पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बून्दी महोत्सव 2024 के साथ ही बून्दी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला 2024 19 से 28 नवम्बर तक कुम्भा स्टेडियम, खोजा गेट रोड के परिसर में आयोजित किया गया। मेले का उद्घाटन जिला कलक्टर अक्षय गोदारा द्वारा किया गया। जिसमें उद्यम प्रोत्साहन संस्थान के महाप्रबंधक संजय भारद्वाज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भैरू प्रकाश नागर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उद्घाटन में सम्मिलित हुये।
समाजसेवी संस्थाओं की रही सहभागिता
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र महाप्रबंधक संजय भारद्वाज ने बताया कि मेले में मूल संस्कारो के जीवंत उदाहरणार्थ ग्रामीण परिवेश की झांकी के लिए एक शिल्पग्राम बनाया गया। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक संस्थान, एनजीओ, प्राईवेट स्कुल, वेलफेयर सोसायटी, उमंग संस्थान एवं समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से मेला अवधि के दौरान प्रत्येक दिन स्कूली बच्चों एवं अन्य लोगों द्वारा मेला मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।
उन्होंने बताया कि मेले में लगभग 160 स्टॉल लगाई गई। जिसमें राजस्थान राज्य के साथ-साथ अन्य राज्य जम्मू कश्मीर, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब आदि राज्यों से स्टॉल लगाने के लिए उद्यमी आए। साथ ही महिला अधिकारीता विभाग की और से हेण्डिक्राॅफ्ट की 50 स्टाॅल ”अमृता हाट“ के तहत लगाई गई। जिसमें लगभग 1 करोड़ रुपये की बिक्री हुई। सम्पूर्ण मेला अवधि के दौरान लगभग 17 हजार मेला आगंतुकों द्वारा मेला भ्रमण, खरीदारी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया।
मेले का समापन 28 नवम्बर को सांय कार्यक्रम प्रभारी शालिनी विजय समाजसेविका द्वारा बेस्ट ऑफ मेला एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अंतर्गत पुरस्कारों का वितरण किया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार वर्मा द्वारा 28 नवम्बर को विधिवत रूप से मेले का समापन किया गया।
पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत
पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत पर्यटन व उत्सवों को बढ़ावा देने के लिए गंतव्य प्रबंधन गतिविधियों के हिस्से के रूप में इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्रतियोगिता शुरू की गई है। प्रतियोगिता तीन श्रेणी सबसे पसंदीदा रील सबसे अधिक साझा करने वाली रील व सबसे रचनात्मक रील साथ प्रशंसा पुरस्कार शामिल है। बूंदी महोत्सव पर हुई प्रतियोगिता के विजेताओं को कुम्भा स्टेडियम में चल रहे मेले के समापन पर पुरस्कार दिए गए। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार वर्मा पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी, स्वदेश दर्शन प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर नवीन कुमार ने प्रतियोगिता में विजेता रहे विनोद गुर्जर, गोविंद, अलवर फोटो व हाडौती ब्लॉग को स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया।
उद्योग एवं हस्तशील शिल्पग्राम मेला मंच पर आयोजित समस्त प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
कार्यक्रम संयोजक राजकुमार दाधीच एवं कार्यक्रम प्रभारी शालिनी विजय ने बताया कि संस्कृति संस्था के माध्यम से करवाए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विजेता रहे 110 विजेता बच्चों और महिलाओं को पारितोषिक वितरण के साथ बूंदी उत्सव में उल्लेखनीय कार्य करने वाले ओर बूंदी महोत्सव और बूंदी पर्यटन क्षेत्र के प्रचार प्रसार करने वाले सहयोगियों को भी जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने पुरस्कार वितरण किया।
इस अवसर पर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक संजय भारद्वाज महिला अधिकारिता विभाग के भैरव प्रकाश नागर, पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सेनी, संस्कृती संस्था से अंजू अजमेरा, रुक्मणी जाजू, कामना माथुर ,सरोज गुर्जर, रुक्मणी जाजू ,रानी यादव, पुष्पा भाकल, लीला सोमानी,, बॉबी भाटिया ,सरस्वती सोनी, शालिनी विजय राजकुमार दाधीच , मनोहर मीणा,राजेन्द्र भारद्वाज ओमजी जैन विष्णु सारस्वत सभी ने मिलकर कार्यक्रम में पारितोषिक वितरण में सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम में विविध भारती कार्यक्रम भी आयोजित किया । कविता पाठ तपन राज दाधीच पीयूष पाचक ने कविताओं के माध्यम से संदेश दिया, सोहनलाल शर्मा ने देशभक्ति गीत गाया ।
इस अवसर पर जिला प्रशासन, उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग ,महिला अधिकारी विभाग के संयुक्त रूप से कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। साथ ही जादूगर चंपा स्वर्गीय चंपालाल के पुत्र देवानंद ,सुमन, शिवानंद ,मंजू, सुमन, को भी पुरस्कार दिए गए।
मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने कहा कि मेले में में बूंदी शहर के लोगों को खुशनुमा माहौल में एक ही छत के नीचे उत्पाद खरीदने का मौका मिला और मनोरंजन के लिए रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। जिसमें स्थानीय प्रतिभाओं को भी मौका मिला।साथ ही उन्होंने उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले के समापन के विधिवत समापन की घोषणा भी की।