ताजातरीनराजस्थान

आंटी जी मे ज्यादा नहीं ले जा रहा हूँ, केवल 2 हज़ार ही तो मांग रहा हूँ

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-सेवा पखवाड़े के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर के क्रम मे आज देवली खुर्द ग्राम पंचायत मे देवली खुर्द और धरनावद पंचायत के ग्रामीण सेवा शिविर का संयुक्त रूप सें आयोजन किया गया! शिविर मे रामगंजमंडी के विधायक और राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने पूरे समय उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी!

देवली खुर्द गांव निवासी नट समाज की कमला बाई पत्नी जगदीश तथा पिंकी ने विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता संतोष कुमार पुत्र चुन्नी लाल पर अवैध वसूली का आरोप लगाया!
कमला बाई ने मंत्री श्री दिलावर को बताया कि संतोष उसके घर आया और प्रधान मंत्री आवास मे मेरा मकान का नाम आ गया है, बोल कर दो हज़ार रूपये की मांग की! महिला ने कहा की तुम ग्राम सचिव नहीं हो? ग्राम सचिव को मे पहचानती हूँ!
इस पर संतोष ने महिला को कहा की वो ग्राम सचिव सें ऊपर का अधिकारी है! तेरे मकान का नाम आ गाया है, एक- दो दिन मे किस्तें डलवा दूंगा!
महिला ने कहा की मे तो गरीब मज़दूर हूँ, मेरे पास इतने पैसे नहीं है! इस पर संतोष ने कहा की आंटी जी मे ज्यादा नहीं ले रहा हूँ, केवल 2 हज़ार ही मांग रहा हूँ!

मौक़े पर मौजूद कनिष्ठ अभियंता ने आरोप नकारते हुए कहा की महिलाये झूठ बोल रही है, वो कभी उनसे नहीं मिला! इस पर उपस्थित अन्य महिलाओ ने भी कनिष्ठ अभियंता पर झूठ बोलने के आरोप लगाते हुए कमला बाई का समर्थन किया! कमला बाई ने अपने बच्चो की सौगंध खाते हुए अपने आरोप दोहराते हुए कनिष्ठ अभियंता संतोष के खिलाफ कार्यवाही करने का अनुरोध किया! महिला ने अपना राशन कार्ड दिखाते हुए उस मे आरोपी द्वारा की गयी एंट्री भी दिखाई! इस पर मंत्री मदन दिलावर ने बिजली विभाग का रेजिस्टर मंगा कर राइटिंग का मिलान किया! और रामगंजमंडी के थाना अधिकारी मनोज सिकरवार को बुला कर एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए!

*इंटरलोकिंग के लिए 10 लाख दिए*
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने देवली खुर्द ग्राम पंचायत मे आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर मे ग्राम देवली खुर्द वासियो की मांग पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवली खुर्द मे इंटर लोकिंग करने के लिए 10 लाख रूपये की राशि अपने विधायक कोष सें देने की स्वीकृति प्रदान की!

*रास्ते पर इंटरलोकिंग के लिए 6 लाख* – शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कोटा जिले की रामगंजमंडी तहसील के बिशनिया खेड़ी गांव मे बिशन्याखेड़ी माताजी मंदिर सें सरकारी स्कूल तक इंटरलोकिंग सडक निर्माण करने के लिए 6 लाख रूपये अपने विधयाक कोष सें देने की स्वीकृति प्रदान की है!

*4 अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण की घोषणा* -शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने समग्र शिक्षा अभियान (समसा) सें देवली खुर्द के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे 4 नवीन अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण की घोषणा की है!

*चरदिवारी के लिए 3 लाख की घोषणा* – शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने ग्राम भावपूरा मे खेल मैदान की 5 बीघा ज़मीन की चरदिवारी करने के लिए अपने विधायक कोष सें 3 लाख रूपये देने की घोषणा की है!

*नाला निर्माण हेतु 10 लाख रूपये*- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने ग्राम हरिपुरा के राजपूत मोहल्ले में नाला निर्माण हेतु 10 लख रुपए अपने विधायक कोष से देने की स्वीकृति प्रदान की है!

आज के शिविर मे धरनावद पंचायत मे 10 आवासीय पट्टे दिए गए, खाद्य सुरक्षा मे 15 तथा प्रधान मंत्री आवास मे 14 के नाम जोड़े गए!
देवली खुर्द मे पट्टे 5 दिए गए! खाद्य सुरक्षा मे 14,प्रधान मंत्री आवास मे 30 पात्र नाम पाए गए! विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र एक जारी किया गया! प्रधान मंत्री आवास मे एक को किस्त जारी करने को भेजा गाया! शिविर मे कुल 159 आवेदन प्राप्त हुए!