ताजातरीनराजस्थान

आखिर वही हुआ जिसका डर था, प्रताप नगर काॅलानी मे मकान ढहा कोई जनहानी नही

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शहर के प्रताप नगर काॅलोनी मे शनिवार शाम को तकरीबन 5-6 बजे पक्का मकान गिर कर ढह गया। गनीमत यह रही उस वक्त मकान मे कोई परिवार का सदस्य नही था इस कारण बडा हादसा होने से बच गया। जिस वक्त मकान गिरा उस समय मकान मालिक मोहन लाल योगी घर नही था व उसकी पत्नि रेवती बाई अपने दो पुत्रो सहित मकान के बाहर बने टीन शेड के नीचे बैठे हुई थी। जब मोहन लाल येागी का पुत्र घर के बाहर दरवाजे के पास लगे बिजली का स्विच बन्द करने गया उस समय यह हादसा हुआ। इस तरह मकान के अचानक गिर जाने से परिवार के सदस्य सकते मे आ गये वही इस घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर वार्ड पार्षद किरण परिहार के पति सुरेश परिहार व देवराज गोचर मौके पर पहुं्रचे व इसके बाद तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा मौके पर पहुंचे और पीडित पक्ष को रेस्क्यू कर रैन बसेरे मे शिफट किया।

समाचार पत्रो की खबरो का भी असर नही
प्रताप नगर काॅलोनी मेे जिस इस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां पास मे तारा बाबा का मंदिर बना हुआ है। बरसात के मौसम मे सारा पानी मौहल्ले के बीचो बीच तारा बाबा के मंदिर के पास आकर इकटठा हो जाता है पानी भरने की समस्या को कई दफा समाचार पत्रो के माध्यम से उजागर किया गया है बावजूद पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है वही मौखिक रूप से वार्ड पार्षद व जिम्मेदार विभागो को कई बार समस्या से अवगत करा दिया गया है बावजूद सडको को दुरूस्त नही कराने से बरसाती पानी हर बार यहा पर इकटठा हो जाता है और घरो के अंदर तक चला जाता है।
मौहल्ले के लोगो का कहना है कि मोहन लाल योगी का मकान तारा बाबा मंदिर के समीप होने से पानी की सिलन बनी रहती है जिससे यह बडा हादसा हुआ गनीमत यह रही कोई जनहानी नही हुई। जिस समय मकान गिरने की घटना हुई उस समय सुरेश परिहार, देवराज गोचर, प्रकाश सोनी, मोनू राजावत, चुन्नीलाल गुर्जर, हरिओम गुर्जर, संतोष सिंह, भूपेन्द सिंह, सूर्यप्रकाश श्रृंगी, एजाज अहमद व अधिक संख्या मे मौहल्लेवासी मौजूद थे।

सभापति ने लिया जायजा
रविवार दोपहर 2.00 बजे सभापति श्रीमति सरोज अग्रवाल ने प्रताप नगर मे तारा बाबा मंदिर के समीप गिरे मकान का जायजा लिया और परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाने हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने की बात कही इस दौरान श्री सुरेश अग्रवाल, वार्ड पार्षद किरण परिहार, सुरेश परिहार, राधेश्याम राठौर, प्रणव शर्मा, चुन्नीलाल गुर्जर व अन्य मौहल्लेवासी मौजूद रहे वही मौहल्लेवासियो ने पानी के निकास की उचित व्यवस्था करने की बात कही जिससे भविष्य मे कोई जनहानि न हो।