आर्यिका माताजी का पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम रविवार को, होंगे विविध आयोजन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-दिगंबर जैन खंडेलवाल सरावगी समाज व आदि सत्य पावन वर्षायोग समिति की ओर से चातुर्मास निष्ठापन एवं पिच्छिका परिवर्तन का कार्यकम रविवार को चौगान जैन मंदिर में आयोजित होगा। कार्यक्रम के दौरान आर्यिका सत्यमती माताजी व आर्यिका हेमश्री माताजी को नवीन पिच्छिका भेंट की जाएगी। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजीत होंगे। समाज अध्यक्ष संतोष पाटनी व चातुर्मास मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि रविवार को दोपहर 1:30 बजे से धार्मिक कार्यक्रम शुरू होंगे। चातुर्मास संयोजक दीपक गंगवाल ने बताया कि कार्यक्रम में आर्यिका माताजी के पाद प्रक्षालन , शास्त्र भेंट,वस्त्र भेंट एवं नवीन पिच्छिका भेंट की जाएगी। इस मौके पर सम्मान समारोह भी आयोजित होगा।