ताजातरीनराजस्थान

आयुर्वेद दिवस पर आरोग्य सप्ताह का आयोजन, इम्यूनोबूस्टर काढ़ा वितरण से होगी शुरुआत

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-दशम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में, बालचंदपाडा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा सात दिवसीय ‘आरोग्य सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है। “लोगों और ग्रह के लिए आयुर्वेद” की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम श्रृंखला की शुरुआत मंगलवार, 17 सितंबर को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एक विशेष शिविर से होगी, जहाँ मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए इम्यूनोबूस्टर काढ़ा वितरित किया जाएगा।
चिकित्सालय प्रभारी एवं पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुशवाह ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य आयुर्वेद के माध्यम से जन-स्वास्थ्य को बढ़ावा देना हैं। उन्होंने कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 18 सितंबर को पुष्य नक्षत्र के अवसर पर बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए स्वर्णप्राशन (आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन) शिविर लगाया जाएगा।
उन्‍होंने बताया कि इसी क्रम में, 19 सितंबर को रेडक्रॉस भवन के बाहर पुनः इम्यूनोबूस्टर काढ़ा वितरण शिविर, 20 सितंबर को मधुमेह जांच एवं चिकित्सा शिविर, और 21 सितंबर को मोटापा निवारण शिविर एवं गोष्ठी का आयोजन होगा। 22 सितंबर को ‘स्वस्थ जीवन के लिए आहार’ विषय पर एक संगोष्ठी के साथ पौधारोपण कार्यक्रम भी रखा गया हैं।
उन्‍होंने बताया कि आरोग्य सप्ताह का समापन 23 सितंबर को दशम आयुर्वेद दिवस के मुख्य कार्यक्रम के साथ होगा, जिसमें आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि का पूजन और एक विशेष आरोग्य संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।