खटकड़ के पास सेना की बाढ़ राहत टुकड़ी ने 41 ग्रामीणों को बचाया
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- 17 राजपूताना राइफल्स (सवाई मान) की एक बाढ़ राहत टुकड़ी ने खटकड़ के पास स्थित बड़ा डांढला कस्बे में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में त्वरित प्रतिक्रिया दी और प्रातः लगभग 06:00 बजे वहां पहुंच गई। टुकड़ी के पहुंचते ही तत्काल क्षेत्र का सर्वेक्षण और बचाव अभियान शुरू किया गया।
प्रारंभिक आकलन में पता चला कि कई ग्रामीण पिछले 3–4 दिनों से एक छोटे से द्वीप पर फंसे हुए थे और उनके पास भोजन की अत्यंत कमी थी। इंजीनियर डिटैचमेंट्स के साथ समन्वय में तीन बचाव दलों को तैनात किया गया, उन्होंने महिलाओं और बच्चों सहित कुल 41 ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला। बचाव के बाद तत्काल आपातकालीन खाद्य सामग्री वितरित की गई और चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्राथमिक उपचार भी प्रदान किया गया।
सफल बचाव अभियान के पश्चात, बूंदी के अपर जिला मजिस्ट्रेट (ADM) द्वारा टीम को नए आदेश जारी किए गए, जिसके तहत उन्हें लाखेरी क्षेत्र के लिए रवाना किया गया, जहां बाढ़ की स्थिति और भी गंभीर बनी हुई हैं।