कोरोनॉराजस्थान

तपती दुपहरी में उत्साह से लगवा रहे हैं वैक्सीन

बून्दीKrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह के तहत उमंग संस्थान और अग्रवाल आई एंड स्किन हॉस्पीटल की ओर से वैक्सीनेशन कार्यक्रम के श्रृंखला में मंगलवार को भी खोजा गेट क्षेत्र के लोगों ने रुझान दिखाया। जहां पर सुबह से ही 45 आयु से ऊपर के व्यक्ति वैक्सीन लगवाने पहुंचे।

इस निशुल्क कोविड-19 वैक्सिनेशन शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिक और ज्योतिषाचार्य बद्रीनारायण शास्त्री ने मेडिकल टीम का माल्यार्पण कर और स्वयं का टीकाकरण करवा कर किया।
इस अवसर पर बद्रीनारायण शास्त्री ने सभी से कोविड-19 वैक्सिनेशन करावने और अन्य परिवार जन को भी सूचित करते हुए सरकार के इस कार्य में सहयोग करने की अपील की।

संस्थान के सचिव कृष्ण कान्त राठौर और प्रभारी जय सिंह सोलंकी ने बताया कि इस शिविर में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को वैक्सीनेशन की पहली डोज और दूसरी डोज वैक्सीनेशन का टीका लगाया। इस मौके पर महावीर सोनी, मनोज कुमार, शिव टेलर, पिंकी खत्री, शिखा टेलर, चंद्रशेखर सेन आदि मौजूद रहे।