ताजातरीनराजस्थान

बस स्टैंड के स्थानांतरण को मिली मंजूरी, शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शहर के मध्य स्थित पुराने रोडवेज बस स्टैंड को आखिरकार स्थानांतरित करने का रास्ता साफ हो गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला  के प्रयासों और के फलस्वरूप अब बूँदी बस स्टैंड को लंकागेट स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी समिति परिसर में शिफ्ट किया जाएगा। सोमवार को कृषि विभाग द्वारा परिवहन विभाग को आवश्यक भूमि नि:शुल्क फ्री होल्ड आधार पर आवंटित करने की एनओसी जारी कर दी है।
इससे जहां शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र को राहत मिलेगी, वहीं यातायात व्यवस्था भी सुगम होगी। वर्तमान में इस मार्ग से हजारों वाहन गुजरते हैं, जिससे अस्पताल, कलेक्ट्रेट और स्कूल जैसे सार्वजनिक स्थानों पर बार-बार जाम की स्थिति बनती थी।
विकास कार्यों का मार्ग प्रशस्त
इसके साथ ही पुरानी कृषि उपज मंडी में नए बस स्टैण्ड के निर्माण का भी रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही इसकी प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी। बस स्टैंड के स्थानांतरण के बाद खाली होने वाली भूमि का उपयोग अन्य विकास कार्यों के लिए  किया जाएगा। इससे शहर का ढांचागत विकास और प्रशासनिक सुविधा दोनों ही सशक्त होंगी।