जिला स्थापना समिति की बैठक में 4 अभ्यर्थियों के पदस्थापन को मंजूरी
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला स्थापना समिति की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को जिला परिषद में जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न राजकीय भर्तियों के पात्र अभ्यर्थियों के पदस्थापन के संबंध में विचार-विमर्श किया गया और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती 2022 के अंतर्गत लेवल एक (सामान्य/विशेष शिक्षा) के परिणाम में अंतिम रूप से चयनित 3 अभ्यर्थियों के पदस्थापन आदेश जारी करने का अनुमोदन किया गया है।
उन्होंने बताया कि बैठक में कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 की शेष प्रक्रिया के तहत वर्ष 2022 में भर्ती किए जा रहे एक अभ्यर्थी के मामले पर भी विचार किया गया। राज्य से बाहर की डिग्री के सत्यापन के उपरांत इस अभ्यर्थी को कनिष्ठ लिपिक के पद पर पदस्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्या.) प्रारंभिक शिक्षा अर्चना कुमारी तंवर, जिला कोषाधिकारी चित्रा सिंह, प्रशासनिक अधिकारी टीकम चंद गुप्ता व बृजमोहन शर्मा, वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र सिंह आमेरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।