ताजातरीनराजस्थान

हाडौती गौरव सम्मान  के आवेदन 25 दिसंबर तक 

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के तत्वावधान में  5 जनवरी को शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल श्रीनाथपुरम डी कोटा ऑडिटोरियम  में आयोजित होने वाले हाड़ौती गौरव सम्मान 2025 के लिए 28 फरवरी तक बूंदी जिले से हाडोती गौरव सम्मान के लिए नाम आमंत्रित किए हैं
हाडोती गौरव सम्मान 2025  के बूंदी जिला संयोजक   भरत शर्मा   ने बताया कि बूंदी जिले की प्रतिभाओं को आगे लाने व  हाड़ौती स्तर के कोटा में होने वाले  हाडौती गौरव सम्मान 2025  के लिए बूंदी जिले से प्रतिभाओं से आवेदन बूंदी जिला मुख्यालय स्थित भरत शर्मा के  बूंदी कार्यालय पर 25 दिसंबर  तक  आमंत्रित किए गए हैं ।
शर्मा ने बताया कि हाडौती गौरव सम्मान 2025  में बूंदी जिले  के स्वतंत्रता सेनानी, शहीद परिवारों के परिजन, समाजसेवी, अधिकारी, कर्मचारी,कवि, साहित्यकार, छात्र, छात्राएं, साहित्यकार, उन्नत कृषक, चिकित्सक, शिक्षाविद्, जनसेवा, महिला उत्थान,स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण, खेल, समेत अनेक क्षेत्रों में सर्व समाज के ख्याति प्राप्त  प्रतिभाए अपने आवेदन पत्र कार्यालय में 25 दिसंबर  तक जमा करा सकते हैं आवेदन पत्र के बाद चयनित नामों को 5 जनवरी  को शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल श्रीनाथपुरम डी कोटा ऑडिटोरियम में हाड़ौती गौरव सम्मान 2025  से सम्मानित किया जावेगा।