TOP STORIESताजातरीनश्योपुर

कूनो राष्ट्रीय उद्यान  में एक और शावक की मौत

श्योपुर@www.rubarunews.com >> कूनो  राष्ट्रीय उद्यान   में आज एक और शावक की मौत हो  गई, मादा चीता गामिनी का यह शावक था , जिसे आज वन विभाग के अमले को मृत  में  अपनी माँ के पास पड़ा हुआ मिला।  मौत के कारणों  का अभी पता नहीं चला है।  वन विभाग के चिकित्सको ने शावक का पोस्टमार्टम करके मौत के करने की जाँच प्रारम्भ कर दी है
कूनो  राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन के अधिकारियो ने जानकारी दी कि मादा चीता गामिनी का एक शावक मृत अवस्था में मिला है शेष शावक और चीते सुरक्षित है।  अभी मौत के कारण स्पष्ट नहीं हुए है। मृत शावक  की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों  का पताचल सकेगा।
कूनो  राष्ट्रीय उद्यान में 13 चीते  और14 शावक सहित  कुल 27 चीते है।  आज हुई शावक की मौत के बाद अब 13 शावक और 13  चीते ही रह गए है, जो सभी स्वस्थ है ।  कूनो  राष्ट्रीय उद्यान में वगत वर्ष में 4  शावकों सहित 11 चीतों की मौत हो चुकी है।
कूनो  राष्ट्रीय उद्यान में मार्च माह में दक्षिण अफ्रिका के तवालु कालाहारी रिजर्व से आई गामिनी ने 5 शावकों को जन्म दिया था।  जिनमे से आज एक शावक की मौत हो गई।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com