ताजातरीनराजस्थान

इनर व्हील क्लब की वार्षिक जनरल असेंबली व वार्षिक निरीक्षण 21 जनवरी को

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> इनर व्हील क्लब की वार्षिक जनरल असेंबली मीटिंग और वार्षिक निरीक्षण 21 जनवरी को होगा। अध्यक्ष पूर्णिमा दीक्षित ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान डिस्टिक 305 की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गुप्ता और डिस्टिक सेक्रेट्री श्रीमती वर्षा शाह कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। कार्यक्रम से पूर्व रोटरी मुक्तिधाम में अतिथियों द्वारा डॉक्टर पूर्णिमा दीक्षित द्वारा लगाई गई बेंच का लोकार्पण किया जाएगा।
ठिठुरन भरी सर्दी में बच्चें के बैठने हेतु भेंट की दरियां

ठिठुरन भरी सर्दी के इस मौसम में सुदूर ग्रामीण विद्यालय के छात्र छात्राओं के बैठने की सुविधा हेतु इनर व्हील क्लब ने  दरिया भेंट की। रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा दीक्षित ने बताया कि सुदूर ग्रामीण विद्यालय के बच्चों के बिना दरी के जमीन पर बैठ अध्ययन करने की जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर इनर व्हील क्लब  द्वारा स्कूल के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों के  बैठने की सुविधा के लिए 4 बड़ी दरिया भेंट की गई। इन्होंने बताया कि भीषण सर्दी के कारण कलेक्टर  द्वारा छुट्टी घोषित हाने से क्लब सचिव गायत्री गुप्ता ने मंजू जिंदल के सहयोग से स्कूल के संस्थाप्रधान को यह दरिया भेंट की।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com