ताजातरीनराजस्थान

अंजुमन इस्लामिया समिति बैतूल माल की कार्यकारिणी का गठन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-अंजुमन इस्लामियाँ समिति बैतूल माल की कार्यकारिणी का गठन एक निजी फार्म हाउस  में रविवार को आयोजित  मीटिंग में किया गया, जिसमें हाजी नूरुद्दीन एडवोकेट, हैदर अली एडवोकेट, हाज़ी मेहमूद गौरी कल्लन को सरपरस्त,  एडवोकेट शरीफ मोहम्मद को सदर,एडवोकेट सगीर मोहम्मद को नायब सदर, सचिव दानिश खान, खजांची हमीद भाई, नायब खजांची  जलालुद्दीन अंसारी, प्रवक्ता रईस चौधरी को बनाया गया एवं गुलजार भाई कामरेड, हफीज़ भाई मिस्त्री, जावेद भाई, रेहान भाई, रफीक अब्बासी, शाकिर भाई, असलम कुरैशी को मेंबर बनाया गया है।
अंजुमन इस्लामिया समिति के सभी मेंबरों ने नई कार्यकारिणी का माला पहनकर इस्तकबाल किया। प्रवक्ता रईस चौधरी ने बताया कि अंजुमन इस्लामिया बैतूलमाल समिति का मकसद गरीब, लाचार, मिस्किन लोगो व विधवा, तलाकशुदा मां बहनों, गरीब बेरोजगार बच्चों,बच्चियो की शिक्षा संबंधित मदद, जरूरतमंद इंसानों की खिदमत व सहयोग एवं इंसानियत के लिए काम करना है।