विवाहित पीड़ित महिला को न्याय दिला कर, वापस घर-परिवार में खुशियां लाने का एक प्रयास
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-उत्पीड़न के खिलाफ इनर व्हील की भागीदारी को निभाते हुए इनर व्हील क्लब सदस्य डॉ सुलोचना शर्मा ने,एक महिला, जिसे ससुराल से प्रताड़ित कर निकाल दिया गया को न्याय दिलवाने हेतु महिला थाने पहुंच उच्च अधिकारियों से मीटिंग की। महिला थाने में रिपोर्ट करवा उक्त महिला के ससुराल वालों एवं पीड़िता को समझाइश हेतु बुलाने का निर्णय लिया गया। डॉ सुलोचना शर्मा एवं पुलिस अधिकारी गीता जांगिड़ द्वारा ससुराल पक्ष से टेलिफोनिक वार्ता कर समझाया गया किंतु ससुराल पक्ष द्वारा पीड़िता के पक्ष में सहमति नहीं बनी। डॉ सुलोचना शर्मा द्वारा 2 दिन तक टेलीफोन से लगातार पांच बार की समझाइश के पश्चात वार्ता सौहार्दपूर्ण रही एवं अगली मीटिंग में सकारात्मक परिणाम आने की पूरी उम्मीद है। वार्ता के पश्चात पीड़ित महिला अपनी गृहस्थी बचाने को लेकर आश्वस्त दिखाई दी।