राजस्थान

मुख्य सचिव के सामने तालेड़ा बीडीओ पर लगे अनियमितता व भ्रष्टाचार के आरोप Allegations of irregularities and corruption on Taleda BDO in front of Chief Secretary

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunewsworld.com- राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव उषा शर्मा के बूंदी दौरे के दौरान शुक्रवार को मुख्य सचिव के सामने जनप्रतिनिधियों ने तालेड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी पर जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये। तालेड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ राजस्थान सरकार की मुख्य सचिव उषा शर्मा को लिखित शिकायत देकर तालेड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी के विरुद्ध कमीशन खोरी वह भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की।

भ्रष्टाचारपूर्वक मनचाही पंचायतों को बजट आवंटन
रंधावा ने शिकायत में कहा कि पंचायत समिति तालेड़ा में लगभग 6 माह पूर्व पद स्थापित हुए विकास अधिकारी द्वारा भारी भ्रष्टाचार व अनियमितताएं की गई है इनके विरुद्ध स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जयपुर तक शिकायत की गई है लेकिन आज तक इनके खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। इनके विरुद्ध बिना जिला प्रशासन की अनुमति के कई बार मुख्यालय छोड़कर दूसरे जिले से अप डाउन करने,एक ही ग्राम पंचायत सचिव को 5 ग्राम पंचायतों का चार्ज देने और मनचाही पंचायतों में बिना प्राथमिकता तय किए अवैधानिक तरीके से बजट आवंटन करने जैसी गंभीर शिकायतें की गई है।समस्त शिकायतों को जिला परिषद बूंदी के अधिकारी दबा कर बैठे हैं। बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने के मामले में विकास अधिकारी के मोबाइल की कॉल डिटेल और कॉल लोकेशन अभी तक नहीं निकलवायी जा रही है। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को निष्पक्ष जांच और कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

मुख्य सचिव के सामने तालेड़ा बीडीओ पर लगे अनियमितता व भ्रष्टाचार के आरोप Allegations of irregularities and corruption on Taleda BDO in front of Chief Secretary

केपाटन का अतिरिक्त प्रभार देने पर उठाये सवाल

सरकार के मुख्य सचिव उषा शर्मा के समक्ष किसान नेता जगरुप सिंह रंधावा और प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि तालेड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी पर गंभीर भ्रष्टाचार व अनियमितताओं के आरोप की जाँच विचाराधीन होने के बावजूद केशोरायपाटन पंचायत समिति का अतिरिक्त प्रभार दिया जाना सरासर गलत है ऐसे भ्रष्ट विकास अधिकारी के विरुद्ध इतनी शिकायतों के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से जनता में गहरा रोष व निराशा व्याप्त है।

राज्य सरकार की छवि को खराब कर रहे विकास अधिकारी

जगरूप सिंह रंधावा ने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार जन सेवा में लगे हुए हैं वही तालेड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी जैसे भ्रष्ट अधिकारी जनता में सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं।
रंधावा ने मुख्य सचिव से विकास अधिकारी को तुरंत निलंबित कर इन के विरुद्ध जांच कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।