सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें समस्त अधिकारी : कलेक्टर
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, संयुक्त कलेक्टर वरूण अवस्थी, डिप्टी कलेक्टर एवं पीओ डूडा महेश बडोले, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदयसिंह सिकरवार, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर, उनके निराकरण के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर लंबित शिकायतों का निराकरण समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। जिले में सीएम हेल्पलाइन में महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व, स्वास्थ विभाग, स्कूल शिक्षा, ग्रामीण विकास विभाग ने अधिक शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया। कलेक्टर ने अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को बधाई दी। सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत ग्रेडिंग काल के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का निराकरण समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण निराकरण करने निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें अनअटेंडेड जाने पर संवधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। बैठक में कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने समय सीमा पत्रों एवं जनआकांक्षा पोर्टल पर दर्ज आवेदनों की भी समीक्षा कर उनके निराकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कुछ आवेदन कर्ताओं से फोन पर बात भी की साथ ही अन्य प्रकरणो का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश भी दिए।